जालंधर, ENS: शिव नगर में ऑनलाइन वेबसाइड देख ब्लड सैंपल बुलाने के लिए परिवार को उस समय महंगा पड़ा। जब व्यक्ति ने घर में आकर ब्लड सैंपल लेने के बाद बाथरूम में नहा रही महिला की अश्लील वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसे लोगों ने मौके पर काबू कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए परिवारिक सदस्य आशिष ने बताया कि उसने ऑनलाइन वेबसाइड देख ब्लड सैंपल के लिए लड़के को बुलाया था।
इस दौरान कर्मी ने बाथरूम जाने के लिए कहा। इस दौरान दूसरे बाथरूम में घर की महिला कपड़े पहन रही थी और व्यक्ति ने वहां पर वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद महिला ने चिल्लाना शुरू कर दी। इस घटना के बाद परिवार इकट्ठा हो गया और उसे बाथरूम से बाहर आने को कहा। लेकिन व्यक्ति बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा था। जिसके बाद जब उसे बाहर निकाला गया तो व्यक्ति के मोबाइल से अश्लील वीडियो बरामद हुई। वयक्ति की पहचान गुरशरण निवासी मिठ्ठापुर के रूप में हुई है। व्यक्ति ने गलती भी मानी है और कहा कि उसने वीडियो बनाई है। इस दौरान व्यक्ति ने वीडियो डिलीट करने की कोशिश की लेकिन डिलीट नहीं कर पाया।
काल्पनिक नाम सोनिया ने बताया कि उसके भाई ने व्यक्ति को ब्लड सैंपल के लिए सुबह 10 बजे बुलाया था। जिसके बाद व्यक्ति बाथरूम करने के लिए साथ वाले बाथरूम में आकर वीडियो बनाने लग गया। जिसके बाद महिला ने उसे देख लिया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। व्यक्ति को मौके पर काबू करके कई वीडियो बरामद की गई। इस दौरान लोगों ने जमकर व्यक्ति की छित्तर परेड की और घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दी। घटना को लेकर मौके पर भारी हंगामा हो रहा है। लोगों का आरोप है कि काबू किए लड़के ने एक ग्रुप बनाया हुआ है। जहां से फोन से भारी मात्रा में अश्लील वीडियो बरामद की गई।
