बिजनेसः शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए एच-1बी वीजा (H-1b Visa) आवेदनों पर शुल्क बढ़ाने के आदेश का साफ असर शेयर बाजार पर दिखा। देश ने फीस 1500 डॉलर से बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दी है। एनएसई निफ्टी 50.71 अंक या 0.28% गिरकर 25,256 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 277 अंक या 0.34% गिरकर 82,350 पर खुला। बैंक निफ्टी 12 अंक या 0.02% बढ़कर 55,470 पर खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयरों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी मिडकैप 142 अंक या 0.24% गिरकर 58,952 पर खुला।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक, TCS के शेयरों में बिकवाली के चलते 4.5% तक की गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड चढ़े हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 27 शेयर्स गिरकर कारोबार कर रहे हैं। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 3% गिरा है। FMCG, फार्मा और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट है। ऑटो, मीडिया और मेटल में मामूली बढ़त है।