मोगा: पंजाब सरकार की ओर से नशे और गलत अंसरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलप्रीत सिंह निवासी निहाल सिंह वाला और गुरदीप सिंह निवासी रसूलपुर मल्ला जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के पास एक देसी कट्टा 315 बोर और एक रौंद बरामद किया है। एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगुवाई में थाना निहाल सिंह वाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस ने दोनों के पास से पुलिस ने दोनों के पास एक देसी कट्टा 315 बोर और एक रौंद बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुट गई है ताकि अवैध हथियार देने वाले के बारे में पता चल सके।