टेकः वाइट हाउस की ओर से TikTok डील पर बड़ा बयान आया है। इस डील को लेकर कहा गया है कि अमेरिकी कंपनी TikTok के एल्गोरिदम को पूरी तरह से कंट्रोल करेंगी। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि इसके संचालन बोर्ड में अमेरिका के पास बहुमत रहेगा। इसे लेकर वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा है कि Oracle डेटा और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी। इसके अलावा बताया गया है कि अमेरिका में TikTok को चलाने के लिए नया बोर्ड बनेगा और उसमें 7 में से 6 सीटें अमेरिकी नागरिकों के पास होंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर लंबी बातचीत की थी। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि TikTok डील के लिए अमेरिकी निवेशक तैयार हैं और जिनपिंग की ओर से भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। हालांकि इस बात को लेकर चीन ने कुछ साफ नहीं कहा है कि एल्गोरिदम पर कंट्रोल करने की शर्तों को स्वीकार किया गया है या नहीं।
बता दें कि अमेरिकी सांसद और अधिकारी चीनी सरकार के डेटा एक्सेस और प्रोपेगेंडा के लिए TikTok के इस्तेमाल को लेकर चिंता जता चुके हैं। जानकारों का मानना है कि ताजा घटनाक्रम को देखते लगता है कि यह डील अगले 30-45 दिनों के अंदर हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डील के बाद TikTok के कारोबार का 80% हिस्सा नए निवेशकों के पास होगा। इस डील को अमेरिकी यूजर्स के डेटा को चीनी सरकार की पहुंच से दूर रखने के लिए किया जा रहा है। वाइट हाउस को भरोसा है कि यह डील बहुत जल्द पूरी हो जाएगी।