बठिंडाः जीदा ब्लास्ट मामले में सेना की टीम द्वारा घर में पाए गए सभी विस्फोटकों को नष्ट किया। इस दौरान घर के बाकी हिस्सों की भी तलाशी के बाद सर्च आज समाप्त की गई। दरअसल, जीदा ब्लास्ट मामले में दिल्ली से आई आर्मी की बम डिफ्यूज़ल टीम ने कल ऑपरेशन शुरू किया और आज खत्म किया है। आरोपी गुरप्रीत के घर में जो भी विस्फोटक रखे थे उन्हें नष्ट कर दिया गया।
पुलिस और सेना की टीम को यह आशंका थी कि कहीं घर में किसी और जगह विस्फोटक सामग्री छुपाकर तो नहीं रखी गई है, इसलिए सेना को दो दिन लगे। फिलहाल दिल्ली से आर्मी की टीम यहां से अब रवाना हो चुकी है और अब इलाका पूरी तरह सुरक्षित है। क्योंकि पहले जालंधर से आई बम डिफ्यूज़ल टीम और उसके बाद दिल्ली की आर्मी ने पूरे इलाके की अच्छी तरह जांच कर ली है।