मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना सिटी साउथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो अफ़ीम बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बहिक लहौरियांवाली, जिला तरनतारन मोगा के कोटकपूरा रोड स्थित बंद पड़े प्रीत ढाबे के पास ग्राहकों का इंतज़ार करते हुए अफ़ीम बेचने की फिराक में है।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर रेड की। इस दौरान मौके पर आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 1 किलो अफ़ीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साउथ मोगा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की गहन पूछताछ की जा सके।