श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की है।
इस संबंध में जिला पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीआईजी निलांबरी जगदले विजे ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख डॉ. अखिल चौधरी की निर्देशानुसार सीआईए-2 मलोट पुलिस बठिंडा रोड पुल और जंडवाला गांव को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक कार नंबर संख्या डीएल-सीएक्यू-8675) को रोका गया, जिसमें 2 युवक सवार थे।
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली और 4 किलो हेरोइन सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मनप्रीत शर्मा उर्फ प्रीत निवासी हरगोबिंद नगर मलोट और सुखबीर सिंह निवासी दविंद्रा वाली गली मलोट के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुखबीर सिंह के खिलाफ पहले से ही सात मामले दर्ज हैं, जबकि मनप्रीत शर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज है।