जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अंतर्गत आते किशनपुरा इलाके में स्कूल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पीछे से रूमाल सुंघाकर बेहोश कर ट्रक में डाल दिया। होश आने पर बच्चे ने हिम्मत दिखाई और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। अजीत नगर गली नंबर 10 निवासी राजीव कुमार राणा ने बताया कि वह ड्राइवर हैं और उनका बड़ा बेटा चौथी कक्षा का छात्र है।
सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल जा रहा था। बच्चे के अनुसार रास्ते में किसी ने उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब आंख खुली तो उसने खुद को ट्रक के अंदर बंद पाया। बच्चे ने बताया कि उसने काफी मशक्कत कर ट्रक के पीछे लगी तिरपाल को खोला और मौका देखकर ट्रक से छलांग लगा दी। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक कार में सवार डॉक्टर ने गाड़ी रोककर बच्चे से पूछताछ की।
जिसके बाद घबराए हुए बच्चे को ई-रिक्शा में बिठाकर उसे घर भेजा। घर आकर बच्चे ने सारी दास्तां परिवार को बताई। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों से शिकायत मिली है, मगर शुरुआती जांच में ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। परिवार और बच्चे से दोबारा पूछताछ कर मौके का मुआयना किया जाएगा, तत्थ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा कार्रवाई को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाए है।
