संगरूरः अमृतसर के शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में आरोपी संदीप सिंह सन्नी को आज सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया। इस दौरान उसे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी मेडिकल जांच की। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, संदीप सन्नी की मेडिकल जांच को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने यह मेडिकल जांच 10 दिनों की देरी से करवाई।
परिवार ने चिंता जताई कि इतने समय में संदीप सन्नी पर लगी चोटें काफी हद तक भर चुकी होंगी, जिससे वास्तविक हालत का पता नहीं चल पाएगा। परिवार ने कहा, जिस तरह पुलिस प्रशासन संदीप संनी को इधर-उधर लेकर जा रहा है, हमें उनसे करवाई गई मेडिकल जांच पर शक है।
जेल प्रशासन ने संदीप सन्नी को भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल तक लाया गया। गाड़ी से उतरते ही संदीप सन्नी ने ‘वाहितगुरु’ का जयकारा लगाया, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए अंदर ले जाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।