फतेहगढ़ साहिबः रेलवे स्टेशन सरहिंद के नज़दीक मार्केट में वीडियो गेम्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 से 6 गाड़ियों ने काफी समय तक आग बुझाने का प्रयास किया, जब आग नहीं बुझ पाई तो दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर युवकों ने आग बुझाने की कोशिश की।
लेकिन आग भीषण होने के कारण युवकों ने जेसीबी की मदद से दुकान के शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया। दरअसल, आग की लपटें दुकान की ऊपर की मंजिल से काफी ज्यादा थी। वहीं आग को बुझाने की जद्दोजहद में एक युवक दूसरी मंजिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके सिर पर 18, दाहिने हाथ पर 3 और बाएं हाथ पर 2 टांके लगाए। इस दौरान दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। यह सब देखकर दुकानदार बेहोश होकर गिर पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।