जालंधर, ENS: पूर्व सासंद व शिरोमणि अकाली दल के नेता मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने गाड़ी चालक का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया है। केपी के परिवारिक सदस्य विदेश में रहते है, जिसके कारण आज केपी के बेटे रिची का मॉडल टाउन श्मशानघाट में 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में केपी के घर राजनीति से जुड़े लोग कुछ देर में पहुंच रहे है। उससे पहले केपी के घर सिक्योरिटी तैनात कर दी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक और डॉग स्क्वायड की टीम भी केपी के घर तैनात है। दूसरी ओर पुलिस की टीम भी घर के बाहर मौजूद है। बता देंकि बीते दिन मोहिंदर केपी के घर दुख सांझा करने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केपी के साथ बेटे के निधन पर दुख सांझा किया। वहीं मोहिंदर सिंह केपी डेरा मुखी से मिलने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे।
जहां डेरा मुखी ने मोहिंदर केपी के साथ दुख सांझा किया। गौर हो कि केपी के घर बेटे के निधन का दुख सांझा करने के लिए बीते दिन बीबी जागीर कौर, हंसराज हंस सहित कई नेता केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे थे। वहीं आज सुबह सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी मोहिंदर सिंह केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि आज पूर्व सासंद के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।