अमृतसरः जंडियाला गुरु-तरनतारन बाइपास के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जीटी रोड पर भीख मांग रही 4 वर्षीय बच्ची को तेज़ रफ्तार अनजान कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की पहचान सिमर के रूप में हुई है। बच्ची की मां प्रिया ने बताया कि वह बेटी सिमर के साथ सड़क किनारे बैठी थी कि अचानक पास से आई कार ने बेरहमी से उसकी बेटी को टक्कर मारी।
बताया जा रहा है कि कार चालक बच्ची को कई फीट तक घसीटते हुए ले गया। जिसके बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना की सूचना थाना जंडियाला गुरु की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच अधिकारी मेजर सिंह ने कहा कि नज़दीकी इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और आरोपी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करके उसके खिलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
