पठानकोटः पंजाब रोडवेज़ और पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों ने एक बार फिर से बस स्टैंड पर 2 घंटे की हड़ताल कर दी। इस दौरान इन कर्मचारियों ने पूरा बस स्टैंड खाली करवाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। इस संबंध में जब इन कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 5 महीनों से उनका वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन आज उन्हें 2 घंटे के लिए हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वेतन के भुगतान में देरी को लेकर जब भी हमारी तरफ से कोई कदम उठाया जाता है तो प्रशासन द्वारा कह दिया जाता है कि उनके पास वेतन भेजने के लिए कोई ठेकेदार नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम हर बार मांग करते हैं कि ठेकेदार को हटाया जाए और हमारा वेतन सीधा हमारे खाते में डाला जाए और हमें पक्का किया जाए, लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। कर्मियों ने कहाकि समय पर वेतन ना मिलने के कारण घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए उन्होंने प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारा वेतन हमारे खाते में डाला जाए ताकि हम भी अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर सकें। उधर, जब इस संबंध में यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी लेकिन हड़ताल के कारण बसें नहीं चल रही हैं जिससे उनकी फ्लाइट छूट जाएगी। वहीं, जब छात्रों से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें पेपर देने गुरदासपुर जाना था, लेकिन बसें न चलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है और अब उन्हें ट्रेन या निजी वाहन से जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे ज़्यादा खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई हड़ताल हो, तो लोगों को एक दिन पहले ही इसकी सूचना दे दी जानी चाहिए ताकि लोग शर्मिंदा न हों और बस स्टैंड पर न आएं।