अबोहर: फाज़िल्का जिले के अबोहर में आवारा पशु बाइक सवार नौजवान से टकरा गया। इस घटना में नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार गांव दुतरांवाली और राघपुरा के बीच सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक पशु नौजवान की बाइक के सामने आ गया, जिसके कारण वह पशु से टक्कर होने के बाद सड़क पर गिरते ही नौजवान की मौत हो गई, जबकि घटना में मृतक का दोस्त घायल हो गया।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजू के रूप में हुई है। वह गांव डाबा कोकड़ियां का रहने वाला था और 2 बहनों का अकेला भाई था। मृतक अबोहर बस स्टैंड के पास फ्रिज की दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि संजू दोस्त गुरतेज के साथ मोटरसाइकिल पर गांव वापिस आ रहा था और यह हादसा हो गया। वहीं लोगों ने बताया कि आवारा पशु सड़क पर अचानक आने के दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि संजू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने संजू का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।