मौके पर पुलिस ने काटा चालान, अन्य चालकों को दी चेतावनी
फरीदकोटः जिला ट्रैफिक पुलिस ने फरीदकोट में स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को रोका। जिसमें केवल 5 यात्रियों की क्षमता थी, लेकिन उसमें 19 बच्चे सवार थे। यह हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर वकील सिंह ने ऑटो को रोककर बच्चों को उतरवाया और गिनती की। पुलिस ने तुरंत ऑटो चालक का चालान काटा और ऐसे खतरनाक परिवहन को लेकर अन्य ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी।
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है, जिससे मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है। इंस्पेक्टर वकील सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे ओवरलोडेड ऑटो या वैन में यात्रा न करें। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ट्रैफिक विभाग द्वारा सेमिनार और जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई चालक इन नियमों की अनदेखी करते हैं। चेतावनी देते उन्होंने कहा कि आगे से यदि कोई भी स्कूली ऑटो या वैन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका चालान किया जाएगा और वाहन जब्त भी किया जा सकता है।