खेल: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया 2025 से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। फैंस लगातार भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। उनका यह कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की लड़ाई के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है। केंद्र सरकार ने जब से मैच खेलने की अनुमति दी है तब से फैस गुस्सा हो गए हैं। ऐसे में सभी बीसीसीआई और सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
एक्स पर निकली लोगों की भड़ास
सोशल मीडिया एक्स पर #BoycottIndVsPak और #ShameOnBCCI जैसे हैशटेग लगातार ट्रैंड कर रहे हैं। गुस्से में आए यूजर्स ने बीसीसीआई और सरकार दोनों पर गुस्सा निकाला है। कुछ लोगों का यह कहना है कि भारत-पाक के बीच तनाव होने के बाद भी क्रिकेट के रिश्ते क्यों जारी रखे जा रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उसने बोर्ड पकड़ा है जिस पर लिखा है कि क्रिकेट जरुरी है या देश? बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए। बॉयकॉट IndVsPak
#BoycottINDvPAK https://t.co/Y6vpRT7DrN
— Dayal π² Morph (@ojhadayal1) September 14, 2025
अन्य यूजर ने लिखा कि – ‘भारत की जनता यह मांग करती है बीसीसीआई तुरंत पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने का फैसला रद्द करे। क्रिकेटर्स भी आगे बढ़कर साफ कहें हम दुश्मन के साथ मैदान शेयर नहीं करेंगे’।
#BoycottINDvPAK
भारत की जनता मांग करती है —
BCCI तुरंत पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने का फैसला रद्द करे।
क्रिकेटर्स भी आगे बढ़कर साफ़ कहें:
हम दुश्मन के साथ मैदान नहीं साझा करेंगे।#BoycottINDVsPAK— Jetha (@LCD_Patel) September 14, 2025
एक ने पहलगाम हमले का ग्राफिक शेयर करते हुए लिखा कि – ‘पहली बार भारत-पाक के बीच होने वाले मैच में जरा भी दिलचस्पी नहीं है। शहीदों उनके परिवार और देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खुद ही खेलने से मना कर देना चाहिए’।
पहली बार भारत-पाक के बीच होने वाले मैच में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. शहीदों, उनके परिवार और देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खुद ही खेलने से मना कर देना चाहिए#BoycottINDvPAK #INDvsPAK #indvspak2025 #INDvsPAKMatch pic.twitter.com/I5xlbsO9xF
— Manoj shukla (@manojshukla938) September 14, 2025
अन्य ने लिखा कि – ‘आज का भारत और पाकिस्तान का मैच न देखकर बॉयकॉट करते हैं। बीसीसीआई के लिए अगर पैसा जरुरी है तो हमें किसी भी तौर पर मैच न देखकर उन्हें नुकसान का एहसास करवाना चाहिए। यह हम पर निर्भर है कि हम बीसीसीआई को किस तरह की भावनाओं का एहसास करवाएंगे’।
Let’s boycott today’s India Pakistan match by not watching it… For BCCI if money is important then we should make them feel the loss by not watching match in any form…. It’s upto us as to how we make BCCI feel the sentiments of people at large… #BoycottINDvPAK
— Dipen Parekh (@dipenkparekh) September 14, 2025
बता दें कि यदि भारतीय टीम मैच नहीं खेलेगी तो इसे फोरफिट मान लिया जाएगा। इस स्थिति में मैच के दोनों अंक पाकिस्तान को मिल जाएंगे। टीम इंडिया को कोई भी अंक नहीं मिलेगा। सुपर-4 में भी ऐसा ही होगा यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करती है तो यदि दोनों टीमें फाइनलम में पहुंचेगी और भारत नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।