अहमदाबादः मर्सिडीज कार में एक बिल्डर की लाश मिलने का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में दहशत पाई जा रही है। विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में सफेद रंग की मर्सिडीज कार की डिग्गी में लाश मिली है। लाश की जानकारी मिलते ही ओढ़व पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी, मृतक हिम्मत रुड़ानी के फोन कॉल्स की डिटेल्स के माध्यम से जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल सका है।
अहमदाबाद में स्थित विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्क की गई GJ01KU6420 नंबर की सफेद रंग की मर्सिडीज कार में से दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद 13 सितंबर की रात स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मर्सिडीज कार में से दुर्गंध फैल रही होने की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की जांच करने पर पता चला कि डिग्गी में लाश है। जिसकी वजह से आसपास में दुर्गंध फैली हुई थी। पुलिस ने जब लाश की पहचान की तो मृतक का नाम हिम्मत रुड़ानी होने की जानकारी मिली, जो की एक बिल्डर थे।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात शख्स ने बिल्डर हिम्मत रुड़ानी की हत्या करके उनकी लाश को मर्सिडीज कार की डिग्गी में छोड़कर फरार हुआ है। मृतक हिम्मत रुड़ानी के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं, जो की किसी धारदार हथियार से किए गए हैं। लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया है, मृतक की कॉल डिटेल्स और ब्रिज के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
