सेहत: क्या आपने कभी यह सोचा है कि कोई रोज 60 रोटियां खाए और फिर भी कहे कि उसको भूख लग रही है। अगर नहीं सुना तो इस महिला की कहानी सुनकर आप शायद हैरान हो सकते हैं। सुनने में यह आपको अजीब लगेगा और आप इस किस्से को सुनकर चौंक भी सकते हैं परंतु मध्यप्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली मंजु नाम की महिला के साथ ऐसा ही हो रहा है। मंजु को इतनी भूख लगती है कि वह सारा दिन खाती रहती है और फिर भी उनके चेहरे और शरीर पर कमजोरी साफ दिखती है।
मंजु के परिवार वाले परेशान हो गए हैं वह इलाज पर भी लाखों रुपये लगा चुके हैं परंतु बीमारी का असर कम नहीं हो रहा है। दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई आम समस्या नहीं बल्कि Psychiatric Disorder है यानी की दिमाग की बीमारी। इसमें सारा कुछ खाने के बाद भी यही लगता है कि कुछ नहीं खाया।
60 रोटियों खाने के बाद भी नहीं मिटती भूख
रोज 60 रोटियां किसी के लिए भी खाना आसान नहीं होता परंतु मंजु बिना रुके इतनी रोटियां खा लेती हैं। इतना खाने के बाद भी उन्हें भूख लगी रहती है। परिवार वालों के अनुसार, मंजु का वजन लगातार कम होता जा रहा है औऱ वह कमजोर हो गई है।
आखिर क्या होती है यह बीमारी?
डॉक्टर्स की मानें तो यह एक Psychiatric Disorder होता है इसमें व्यक्ति का दिमाग गलत सिग्नल देता है। दिमाग को ऐसा लगता है कि पेट खाली है और उसको लगातार खाने की जरुरत है। यही कारण है कि मरीज की कभी भूख ही नहीं मिटती। यह बीमारी बहुत ही रेयर होती है हर कोई इसका शिकार नहीं होता परंतु इसमें मरीज की मानसिक स्थिति पर काफी असर पड़ता है।
इलाज करवाने के बाद भी नहीं पड़ा फर्क
मंजु के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बीमारी का इलाज करवाने के लिए वह करीबन 7 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। कई अस्पतालों में इलाज भी करवाया है पर अभी कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। यह स्थिति परिवार के लिए चिंता और तनाव का कारण बन गई है।
लक्षण
यदि बात बीमारी के लक्षणों की करें तो लगातार भूख लगते रहना, बहुत ज्यादा खाना खाने के बाद भी कमजोरी लगना, वजन बहुत ज्यादा बढ़ना या कम होना, मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन रहना, बार-बार खाना मांगना। ऐसे में यदि आपको भी किसी में इस तरह के लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।