ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज दो दिवसीय कार्यक्रम “प्रतिभा खोज – दर्पण 2025” का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रो. अनु लखनपाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन वैदेही शर्मा और तनु ठाकुर ने किया।कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें वाद-विवाद, भाषण तथा प्रश्नोत्तरी (क्विज़) प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैदेही शर्मा (बी.ए. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान तनु ठाकुर (बी.ए. द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान दीक्षा शर्मा (बीसीए पंचम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण कनेत (बी.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान रिया शर्मा (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) और तृतीय स्थान कल्पना (बीसीए फाइनल) ने हासिल किया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा और हुनर होता है, जिसे पहचान और मंच की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्य रेखा शर्मा, प्रो. अणु लखनपाल, प्रो. किरण कुमारी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. रीना देवी, प्रो. सिकंदर नेगी, डॉ. कुलदीप सिंह, प्रो. अरविंद रत्न, प्रो. रंजना, प्रो. प्रशांत, प्रो. राजिंदर सिंह, आरती सहित अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।