अमृतसरः सुल्तानविंड की अपर दोआब नदी के किनारे सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां एक्टिवा सवार महिला टिप्पर की चपेट में आ गई। हादसे में टिप्पर के नीचे गिरने के कारण महिला की मौत हो गई है। कुछ राहगीरों ने बताया कि बजरी से भरा टिप्पर पुल तारां वाला से कोट मीत सिंह की ओर जा रहा था। इस दौरान एक्टिवा पर सवार महिला गांव सुल्तानविंड की तरफ जा रही थी।
रास्ते में एक्टिवा सवार महिला टिप्पर की चपेट में आ गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान दविंदर कौर पत्नी स्व. बलबीर सिंह निवासी फ्रैंडज़ कॉलोनी, गांव सुल्तानविंड के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे थाना सुल्तानविंड के एएसआई सुरजीत सिंह और सुरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने टिप्पर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन घटना स्थल से चालक फरार हो गया।