कटरा: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है। वहीं जम्मू में बारिश और भूस्खलन के कारण 26 अगस्त को यात्रा बंद कर दी गई थी। वहीं अब नवरात्रों से पहले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, वैष्णो देवी यात्रा अब 17 दिन बाद दोबारा शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने घोषणा की है कि 14 सितंबर, रविवार से यात्रा पुनः आरंभ होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग की मरम्मत और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यात्रा शुरू होने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह और राहत का माहौल है।
बता दें कि 26 अगस्त को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी में बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद यात्रा उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी। श्राइन बोर्ड ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वो अपनी वैलिड आइडेंटिफिकेशन साथ रखें और तय किए गए रास्तों का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा, ग्राउंड स्टाफ के साथ पूरा कोऑपरेशन करें ताकि यात्रा स्मूद और सेफ रहे।
अगर आपको लाइव अपडेट्स, बुकिंग सर्विसेज या हेल्पलाइन सपोर्ट चाहिए, तो आप श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर विजिट कर सकते हैं। वहां आपको हर तरह की लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन और गाइडलाइंस मिलेंगी। श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखें। इसके साथ ही निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। यात्रा के समय RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड पहनना भी अनिवार्य होगा।