जालंधर, ENS: कपूरथला चौक में ट्रैफिक के पीकऑवर्स के बीच नो एंट्री में घुसे ट्रक चालक ने घटना को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार कैंब्रिज स्कूल बस नंबर पीबी 08 ईबी 6132 से उतरी टीचर को ट्रक चालक ने कुचल दिया। घटना में टीचर का पैर बुरी तरह पिस गया। घायल महिला की पहचान ममता टंडन के रूप में हुई है। टीचर ट्रक के नीचे 15 मिनट फंसी रही। इतने में सोशल वर्कर लकी संधू ने जैक लगाकर उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला। हैरानी की बात यह है कि महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बजाए चौक में ग्रीन सिग्नल देख ड्राइवर ने ट्रक दौड़ा लिया।
वहीं महिला टीचर की साथी सोनिया ने ममता के पैर को अपने दुपट्टे से बांधा और जोशी अस्पताल के गई। देर रात तक परिजनों द्वारा महिला की हालत गंभीर बताई गई। ममता कपूरथला के कांजली रोड पर बने उक्त स्कूल से रोजाना चौक में उतरती हैं। फिर ऑटो लेकर माई हीरां गेट स्थित अपने घर जाती हैं। उनके पति समीर टंडन भी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और उनके 2 बच्चे हैं। वहीं, ट्रक चालक को लक्की संधू और सोनिया ने लोगों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैकि ट्रक की ट्रांसपोर्ट विशाल लॉजिस्टिक्स पटेल चौक के पास ही है।
टीचर ममता के पति समीर टंडन ने बताया कि फिलहाल उनके पैर का ऑपरेशन डॉक्टरों द्वारा कर दिया है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि दो दिन बाद सही स्थिति का पता चलेगा। डॉक्टरों के अनुसार हालत अभी स्थिर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है। दूसरी तरफ हादसे के बाद ट्रांसपोर्टर विशाल भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने टीचर के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है। टीचर के होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। इस बारे में सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि ड्राइवर उनकी हिरासत में ही है।