अमृतसर: अमृतसर-तरनतारन रोड़ पर आज एक भयानक सड़क हादसा हो गया। चाटीविंद फ्लाइओवर पर ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हुई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान मनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं मोटरसाइकिल चालक गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं।
घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया और उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। हादसे की जानकारी देते हुए मृतक महिला की बेटी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उनकी मां की मौत हो गई थी। उसने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर के कारण महिला की मौत हो गई है। महिला का शव अमृतसर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है। ट्रक पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया और चालक की तलाश जारी है। जल्द उसे ढूंढकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।