नवांशहरः जिले के गांव जाड़ला के राहों मार्ग पर स्थित शराब ठेके तथा अहाते के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा बम नुमा फेंका। इस घटना में ठेके के बाहर जोरदार धमाका हुआ। गनीमत यह रही कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही किसी प्रकार की क्षति हुई है। इस धमाके से शराब ठेके के दीवार पर निशान तथा आहता के जाली वाले दरवाजे पर निशान जरूर बन गए। गौरतलब है की डेढ़ महीना पहले भी नवांशहर के शराब ठेके पर ग्रेनेड हमला हुआ था। जिसमें शराब ठेका जल गया था।
वहीं अब दोबारा धमाका हुआ, लेकिन कोई दुकान या जानी नुकसान नहीं हुआ। मामले की जानकारी देते हुए अहाता के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि वह अहाते में बैठे हुए थे कि घटना के दौरान अहाते में कोई ग्राहक नहीं था। इस दौरान अचानक से जोरधार धमाका हुआ, जिसके सुनकर वह घबरा गए। व्यक्ति ने बताया कि धमाके के बाद अचानक अंधेरा छा गया। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान कोई अहाते के बाहर नहीं था, इसलिए बचाव हो गया। राजेश ने बताया कि घटना में दीवार और जाली पर सुराग हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं शराब ठेके के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनको पता लगा की जाड़ला से राहों मार्ग पर शराब ठेके के बाहर धमाका हुआ है। जसविंदर ने कहा कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस द्वारा घटना स्थल का जायजा किया जा रहा है। इस धमाके में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। डीएसपी राजकुमार ने बताया की पुलिस को एक सूचना मिली कि शराब ठेके के बाहर एक धमाका हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस घटना को पिछली शराब ठेके पर हुए हमले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।