होशियारपुरः मोहल्ला न्यू दीप नगर से लापता 5 साले के बच्चे का शव आज सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंडी रहीम स्थित श्मशानघाट से बच्चे का शव बरामद मिला है। शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है और वहीं परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हरवीर सिंह अपनी बहन के साथ गुरुद्वारा साहिब गया था। जिसके बाद वह घर पर नहीं लौटा और परिवार ने पुलिस से लापता की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस मामले को लगातार ट्रेस कर रही थी। तीन दिन बाद आज पुलिस को बच्चे का शव मिला है।
इस संबंधी एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने बताया कि उन्हें बच्चे के लापता होनी की जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने पूरी टीम को बच्चे की तालाश की जिम्मेदारी सौंपी थी। आस-पास के सीसीटीवी के माध्यम से पता चला कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति बच्चे को अपने साथ लेकर जाता दिखाई दिया। जांच में सामने आया कि उक्त स्कूटी बलराम सिंह के नाम पर है। जिनका यहां पास में एक गोदाम है। वहां एक कर्मचारी लेबर का काम करता है, उक्त व्यक्ति को राउंडअप किया तो उक्त व्यक्ति ने काफी शराब पी रखी थी।
पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए। जिसके बाद हमारी पूरी पुलिस टीम देर रात कर केस में जांच करती रही। जिसके बाद सुबह सूचना मिली कि श्मशानघाट के पास एक बच्चे का शव मिला है, मौके पर जाकर जांच की तो वह शव लापता हरवीर का निकला। एसएसपी ने बतााय कि आरोपी को कब्जे में ले लिया गया है। जांच जारी है। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। हर तथ्य पर कार्रवाई की जा रहीहै ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिल सके।