तरनतारनः ‘आप’ के हलका खडूर साहिब से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी उसमा कांड मामले में की गई है। जिसके बाद विधायक को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें विधायक समेत 7 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में 12 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए महिला हरबिंदर कौर ने बताया कि यह केस 3 मार्च 2013 का है। जिसमें तरनतारन कोर्ट से विधायक को दोषी करार दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था। जिसमें अब कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिला है। इस फैसले के बाद विधायक लालपुरा की विधानसभा सदस्यता भी खतरे में पड़ सकती है।
बता देंकि विस हलका पट्टी के गांव उसमां का यह मामला सड़क से लेकर सांसद तक गूंजा था। दरसल, 3 मार्च 2013 में गांव उसमां निवासी हरबिंदर कौर उसमां अपने पिता कश्मीर सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों समेत विवाह समारोह में भाग लेने के लिए पैलेस में पहुंची तो वहां पर मौजूद टेक्सी चालकों द्वारा हरबिंदर कौर उसमां के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई।
विरोध करने पर टैक्सी चालकों ने उनकी मारपीट की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पर परिवार की बेतहाशा मारपीट की थी। जिसकी वीडियो मीडिया तक पहुंचते ही मामला पूरे देश में तूल पकड़ गया। जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए।
मनजिंदर सिंह लालपुरा 2022 में खडूर साहिब हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए। एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत में बचाव पक्ष के वकील पेश हुए व कम से कम सजा की अपील की। जिसके बाद 12.05 मिनट पर अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते सभी को पुलिस हिरासत में लेने के आदेश दिए। जिसके बाद अदालत परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। दोषियों की सजा का फैसला 12 को होगा।