होशियारपुरः मोहल्ला न्यू दीप नगर में अपहरण करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ अज्ञात लोग 5 साल के बच्चे को अगवा करके फरार हो गए। घटना रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है। गली से बच्चे को अगवा किया गया है। वहीं घटना संबंधी कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। बच्चे के अगवा की सूचना मिलते ही डीएसपी देवदत्त शर्मा और पुरहीरां थाने की पुलिस मौके पर पहंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਿੱਚ 5 ਸਾਲਾ ਬੱਚੇ ਦਾ ਅਗਵਾ ਮਗਰੋਂ ਕਤਲ, ਲਾਸ਼ ਸ਼ਮਸ਼ਾਨ ਘਾਟ ਤੋਂ ਬਰਾਮਦ
घटना संबंधी माता कुलविंदर कौर ने बताया कि उसकी बेटी जैसमीन और बेटा हरवीर सिंह दोनों गुरुद्वारे जाने का कहकर घर से चले गए। करीब साढ़े 4 बचे थे, जब कुछ देर बाद बेटी जैसमीन घर पहुंची तो पूछा कि हरवीर कहां पर है, तो बेटी ने बताया कि वह मेरे साथ घर नहीं आया। आसपास काफी जांच की लेकिन हरवीर का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद बच्चे की लापता की सूचना पुलिस को दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला कि हरवीर का अपहरन हुआ है। माता कुलविंदर ने बताया कि वह 4 महीने से होशियारपुर में रह रहे है। 2 महीने पहले ही न्यू दीप नगर में किराए के मकान में रहने आए थे। इससे पहले वह फगवाड़ा में रहते थे।
पार्षद दविंदर कौर ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई थी। बच्चे को ढूंढने की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।