अमृतसरः पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक जीवनजोत के पति का पुलिस के साथ विवाद हो गया। दरअसल, सड़क पर भारी जाम लगे होने के कारण पुलिस द्वारा ट्रैफिक को निकालने का काम किया जा रहा था। इस दौरान रांग साइड में गाड़ी लेकर आए विधायक के पति का पुलिस के साथ विवाद हो गया। जहां ट्रैफिक पुलिस और विधायक के पति ने मौके पर एक-दूसरे की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
इस दौरान दोनों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों में विवाद इतना बढ़ गया है कि पुलिस ने कार चालक को कहा कि जिस विधायक की गाड़ी है उसे कहे कि वह गाड़ी आकर छुड़ाकर ले जाए। जिसके बाद कार चालक ने कहा कि वह विधायक जीवनजोत का पति है। इस दौरान विधायक के पति ने पुलिस पर जहां बदमाशी करने के आरोप लगाए, वहीं पुलिस ने विधायक के पति पर बदमाशी करने के आरोप लगाए।
पुलिस और विधायक के पति में काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस ने कहा विधायक के पति द्वारा फोन निकालने पर कहा कि वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर चला दे। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि उन्होंने भी कार चालक की वीडियो बना ली है। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि वह रांग साइड में गाड़ी लेकर आ गया। दूसरी ओर कार चालक कह रहा है कि पीछे काफी जाम लगा हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सड़क पर कोई जाम नहीं लगा है।