अमृतसरः जिले के गांव सुल्तानविंड के इलाके में व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भाई मझ साहिब रोड स्थित कोट मिट्ट सिंह में 45 वर्षीय व्यक्ति पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय निशान सिंह पुत्र शिंगारा सिंह, निवासी गली घुमियार वाली, कोट मिट्ट सिंह, सुल्तानविंड के रूप में हुई है।
वहीं मौके पहुंचे पुलिस थाना सुल्तानविंड के एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि मृतक के जीजे दिलीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साले ने आज किसी बात पर पंखे से फांसी ले ली। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के जीजे दिलीप सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।