कुल्लूः हिमाचल में लगातार बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जिले के निरमंड उपमंडल की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में सोमवार देर रात लगभग 1:30 बजे बादल फटने और भूस्खलन की घटना से बड़ा हादसा हो गया। इस प्राकृतिक आपदा में दो मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए।
प्रशासन और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद ब्रेसती देवी (पत्नी शिव राम) का शव मलबे से बरामद किया गया, जबकि चुन्नी लाल, अंजू, जागृति और पुपेश अब भी लापता हैं। मौके पर ग्रामीण और राहत दल लगातार तलाश कर रहे हैं। इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हादसे में धर्मदास, उनकी पत्नी कला देवी और शिव राम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर उन्हें निरमंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त शिव राम बरामदे में सोए हुए थे, जिसकी वजह से वे जान बचाने में सफल रहे, हालांकि वे गंभीर रूप से घायल हैं। ग्राम पंचायत प्रधान भोगा राम ने बताया कि सूचना मिलते ही रात 2 बजे ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया था और तुरंत प्रशासन व एसडीएम को भी सूचित किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे मकान मलबे में बदल गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत और मुआवजा देने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं और लापता लोगों की तलाश जल्द पूरी की जाएगी।