फरीदकोटः पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे हवाई सर्वेक्षण से पहले फरीदकोट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदीत सिंह सेखों ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री का स्वागत करते राहत पैकेज और फंड जारी करने की मांग की है।
सेखों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते कहा कि बेशक उनका पंजाब आना सराहनीय कदम है, लेकिन इसके साथ ही वह पंजाब के लिए ठोस राहत पैकेज की घोषणा भी करें। पंजाब की स्थिति गंभीर है और इस समय केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग की जरूरत है। पंजाब ने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई है और हरित क्रांति के जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। आज जब पंजाब बाढ़ से त्रस्त है, तो केंद्र सरकार को तुरंत मदद करनी चाहिए।
सेखों ने वीडियो संदेश में यह भी कहा कि पंजाब के कई फंड केंद्र सरकार द्वारा रोके गए हैं, जिनकी वजह से राज्य सरकार की योजनाओं पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को दौरे से पहले ही इन रुके हुए फंड की रिलीज की घोषणा करनी चाहिए थी। अगर अब तक फंड जारी नहीं किए गए, तो कम से कम प्रधानमंत्री को अपने इस दौरे के दौरान इसकी घोषणा करनी चाहिए।
विधायक सेखों ने कहा कि सिर्फ दौरा करने से कुछ नहीं होगा, जब तक कि मूलभूत और आर्थिक राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब के लिए विशेष बाढ़ राहत कोष की माँग की, जिससे प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण और मुआवजे में तेजी लाई जा सके।