होशियारपुरः जिले के बीबी की पंडोरी गांव से एक मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पिस्तौल की नोक पर जबरन जहरीला खाना खिलाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना के पीछे गांव में चल रहे एक कोर्ट केस का दबाव है, जिसके चलते आरोपियों द्वारा राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
परिवार ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर को लिखित शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार का दावा है कि उनके बेटे के साथ न केवल मारपीट और गाली-गलौज की गई, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। परिवार का कहना है कि वे पहले से ही गांव में एक विवाद में कोर्ट केस लड़ रहे हैं और अब विरोधी पक्ष उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहा है। आरोप है कि इसी दबाव के तहत उनके बेटे के साथ यह खौफनाक हरकत की गई।
इस मामले में जब गांव के सरपंच से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। सरपंच का कहना है कि यह परिवार अक्सर गांव में अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े करता रहता है। पंचायत ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया था, लेकिन वहां भी विवाद हुआ। सरपंच के अनुसार जिस युवक की बात की जा रही है, उसने खुद ही जहरीला पदार्थ खा लिया और अब पंचायत पर झूठे आरोप लगा रहा है।
घटना के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और यदि किसी के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।