जालंधर, ENS: लारेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी एक बार फिर से एक-दूसरे के दुश्मन बन गए है। दरअसल, गोल्डी नामक व्यक्ति ने यूके में रह रहे शहजाद भट्टी के घर के बाहर की वीडियो जारी करते हुए धमकी दी है। जिसमें उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद शहजाद भट्टी ने भी घर में बाहर आने जाने का समय बताते हुए उसका चैलेंज स्वीकार किया। इस दौरान भट्टी ने लारेंस को धमकी दी है कि अगर उसके गुर्गों में दम है तो वह उसे मार कर दिखाएं। दरअसल, पहली बार पुर्तगाल में भारत के गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी देखी गई, यह मामला हाल ही में सामने आया है। लारेंस गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।
Read in English:
Lawrence Bishnoi and Pakistani Don Shahzad Bhatti Trade Threats Amid International Turf War
पोस्ट में कहा गया है कि हमने रोम और प्रिंस के ठिकाने पर गोलीबारी की है। इस पूरे मामले की वीडियो भी जारी की गई थी। अब एक और गैंगवार सामने आई है। पाकिस्तानी गैंगस्टर शहज़ाद भट्ट ने दावा किया है कि लारेंस बिश्नोई ने अपने गुंडे भेजकर उसके ठिकाने पर हमला करने की कोशिश की। शहज़ाद भट्टी ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि उसके घर के बाहर उसे मारने के लिए गुंडे भेजे गए हैं। लारेंस के साथ एक वीडियो कॉल में दिखाई देने वाले पाकिस्तानी गैंगस्टर ने अब दावा किया है कि लारेंस उसे मारना चाहता है। शहज़ाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि मैं तेरे फ्लैट पर हूं। इसके बाद, शहज़ाद ने उसे चुनौती दी और वहीं पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद उसने एक वीडियो बनाई।
इस दौरान, उसने लारेंस को धमकी दी और कहा कि अगर वह अपने आपको डॉन समझता है तो अपने गुंडे फिर से भेज। भट्टी ने लारेंस को कहा कि तू दूसरे लोगों के लिए गैंगस्टर हो सकता है, पर मेरे लिए कुछ नहीं। अगर तुम्हें गैंगस्टर बनकर लोगों को मारना अच्छा लगता है, तो आ जाओ। नहीं तो जिस दिन तुम जेल से बाहर आओगे, तुम्हें पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा गैंगस्टर कौन है। शहज़ाद भट्टी ने कहा, मेरा नाम शहज़ाद भट्टी है। तू मेरी दोस्ती देखी है, मेरी दुश्मनी भी देख। मैं सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं, उसका पिता बूढ़ा है, वह कुछ नहीं कर सकता था। भट्टी ने कहा कि अगर तूने मुझे छुआ तो तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएगा। इतना ही नहीं, शहज़ाद ने वीडियो के जरिए 5 करोड़ रुपये मांगे और पुर्तगाल के मामले की भी याद दिलाई। इससे स्पष्ट है कि भारत में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गई है।
पाकिस्तानी गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी और लारेंस बिश्नोई की दोस्ती का खुलासा तब हुआ जब 2024 में दोनों की वीडियो कॉल वायरल हुई, जिसमें लारेंस-शहज़ाद को ईद मुबारक कह रहा था। शहज़ाद भट्टी के एक इंटरव्यू में इस वीडियो कॉल का जिक्र किया गया तो भट्टी ने कहा कि लारण्स मेरा भाई है, मैं उसके लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही इंटरव्यू के बाद, लारेंस ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि शहज़ाद भट्टी हमारे देश का दुश्मन है, उसकी मेरी कोई दोस्ती नहीं है। शहज़ाद भट्टी ने कहा था कि उसने जीशान को भारत से भागने में मदद की है। जीशान अख्तर वही व्यक्ति है, जिसका नाम मुंबई पुलिस की चार्जशीट में दोषी नंबर 2 में शामिल है। जीशान का नाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल है।