जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में घर के बाहर से बाइक लेकर 2 लुटेरे फरार हो गए। इस घटना के दौरान सागर नामक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए छत से उतरकर लुटेरों के साथ मुकाबला किया। इस दौरान लुटेरे अपनी बाइक और हथियार छोड़कर घर के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं लुटेरों की बाइक और हथियार युवक ने पुलिस के हवाले कर दिए है। पुलिस द्वारा बाइक और हथियार जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि 2 लुटेरे बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं सागर ने बताया कि वह भाई के साथ फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान कैमरे में देखा कि लुटेरे उसका बाइक लेकर फरार हो रहे है। जिसके बाद वह छत से उतरकर लुटेरों का पीछा करने चला गया। इस दौरान उसने एक लुटेरे को काबू कर लिया।
जिसके बाद वह जैसे ही उसकी बाइक को साइड पर करने लगा तो उक्त लुटेरा मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक को कब्जे में लेकर जब पुलिस के हवाले किया तो पता चला कि लुटेरों की बाइक भी चोरी की है और उस पर 2 नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।