सुल्तानपुर लोधीः बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद और मालविका सूद सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने नाव के जरिए स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। बाढ़ की वजह से क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में सोनू सूद की उपस्थिति ने लोगों में उम्मीद की एक किरण जगाई। उन्होंने कहा कि मैं यहां केवल एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक भाई, एक बेटा बनकर आया हूं। जहां भी ज़रूरत होगी, वहां हमारी टीम मदद के लिए हाजिर रहेगी।
Read in English:
Sonu Sood Visits Flood-Hit Sultanpur Lodhi, Assures Aid; Minor Altercation Briefly Disrupts Visit
हालांकि, इस दौरे के दौरान एक घटना भी घटी। सोनू सूद के साथ नाव में सवार एक सहयोगी और एक निजी चैनल के पत्रकार के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में झड़प में तब्दील हो गई। इस धक्का-मुक्की में पत्रकार की पगड़ी उतर गई, जिससे माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। इस घटना को लेकर सोनू सूद ने तुरंत हस्तक्षेप करते स्थिति को संभाला और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा उद्देश्य केवल सेवा है, और हम नहीं चाहते कि किसी की भावनाएं आहत हों।