श्री गोइंदवाल साहिब: तरनतारन जिले के गांव जामाराए में दो भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कहा जा रहा हैकि दोनों ने शनिवार की रात 12 बजे एक-दूसरे को नशे का टीका लगाया। मृतकों की विधवा मां रंजीत कौर ने यह कहकर शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया कि उसे पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। लोगों ने बताया कि 2 साल पहले रंजीत कौर के बड़े पुत्र की भी चिट्टे से मौत हो चुकी थी।
सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार लखविंदर सिंह की विधवा रंजीत कौर ने बताया कि शनिवार को तुड़ गांव का कोई व्यक्ति उनके पुत्रों मलकीत सिंह कोनी और गुरप्रीत सिंह गोपी को 10 हजार रुपये लेकर नशा देकर गया था। रात को दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को नशे के टीके लगाए। सुबह 3 बजे दोनों की मौत हो गई। मलकीत सिंह विवाहित था और उसकी 5 तथा 7 साल की दो लड़कियां भी हैं, जबकि गुरप्रीत सिंह गोपी अभी कुंवारा था।
वहीं डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति इस समय नशा छोड़ने की गोलियां ले रहे थे। हो सकता है कि उन्होंने ये गोलियां अधिक मात्रा में ले ली हों। यदि कोई इन्हें नशा देने आया है तो जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी दीपक पारिक का कहना है कि इस संबंध में डीएसपी से रिपोर्ट मांगी जा रही है। मामले में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।