बिजनेसः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त है, ये 24,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के शेयर्स 2% तक चढ़े हैं। एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 में 34 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट है। NSE के मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स चढ़े हैं। फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है।
वहीं इस हफ्ते शेयर बाजार में 8 नई कंपनियों के IPO खुल रहे हैं। ये IPO मेनबोर्ड और SME के लिए हैं। कुछ बड़ी और जानी-मानी कंपनियां जैसे Urban Company हैं, तो कुछ छोटी कंपनियां हैं जो रिटेल, मेटल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं। इन IPOs में निवेशकों की रुचि बहुत ज्यादा है। कुछ IPOs में GMP बहुत अच्छा है, यानी लोग इन्हें खरीदने के लिए उत्साहित हैं।
JSW Steel के शेयरों की रिकॉर्ड तेजी
JSW Steel का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE पर 1,111.20 रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9:20 बजे, शेयर 1,073.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 43,147 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 42,943 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 2,309 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में रिपोर्ट किए गए 879 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। EPS भी जून 2024 में 3.47 रुपये से बढ़कर जून 2025 में 8.95 रुपये हो गया।