पटियालाः पंजाब में आई बाढ़ के बाद हालात बेहद खराब हो गए है। हालांकि मौसम साफ होने से पानी का स्तर कुछ कम होने लगा है। लेकिन पानी कम होने के बाद लोगों के घरों और खेतों में मिट्टी आने से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री द्वारा बीते दिन सरकारी स्कूल आज के दिन बंद रखने के आदेश दिए गए है।

बता दें कि पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा के कारण प्रदेशभर के कई गांवों में आई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 27.08.2025 से 07.09.2025 तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था। सचिव, स्कूल शिक्षा द्वारा प्राप्त पत्र नंबर EDU6011/134/2025-4EDU6/243/2-9 दिनांक 08.09.2025 को फिर से खोलने का आदेश दिया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी), पटियाला द्वारा पत्र नंबर ई-1 () 2025/97 दिनांक 07.09.2025 और जिला शिक्षा अधिकारी (आइ.सि.), पटियाला द्वारा पत्र नंबर ई-1() 2025/259002 दिनांक 07.09.2025 के माध्यम से निम्नलिखित स्कूलों के बारे में सूचित किया गया है जो बाढ़ के कारण प्रभावित होने के कारण शिक्षकों के लिए भी नहीं खोले जा सकते, रिपोर्ट प्राप्त हुई है और इन स्कूलों को अगले तीन दिनों तक बंद रखने की अनुमति दी गई है। हालांकि प्राइवेट स्कूल आज से खुल गए है। उन्होंने सभी जिलों के डीसी पर स्कूलों को बंद रखने और खोलने के आदेश दिए है। वहीं पटियाला में 43 स्कूल 10 सितंबर तक शिक्षकों और छात्रों के लिए बंद रखने के आदेश जारी हुए है।