जालंधर: एचएमवी कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर एक लड़के ने मुलाजिम पर डंडा मारने के आरोप लगाए। जानकारी देते हुए पीड़ित शिवम अरोड़ा निवासी गुरुनानकपुरा वेस्ट ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था इस दौरान पीछे से ट्रैफिक मुलाजिम ने उसे डंडा मारा जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके मुंह से खून निकलने लग पड़ा।
इस मामले में मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर तजिंदर पाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा नाकेबंदी की गई थी। यदि मुलाजिम ने डंडा मारा है तो बनती कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। वह पूरा मामला जानने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बाद वह बनती कार्रवाई करेंगे। वहीं घायल हुए पीड़ित युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
