नई दिल्ली: जापान के पीएम शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने सत्तारुढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में संभावित विभाजन को टालने के लिए उठाया है। जापान की सत्तारुढ़ गठबंधन सरकार को जुलाई में हुए चुनावों में ऊपरी सदन में हार झेलनी पड़ी थी। लंबे समय से पार्टी के अंदर लीडरशिप को बदलने की मांग भी उठ रही थी। ऊपरी सदन के चुनावी नतीजे ने पीएम शिगेरु इशिबा की सत्ता की पकड़ को और कमजोर कर दिया था हालांकि उन्होंने पार्टी प्रमुख बने रहने का ऐलान किया था। इशिबा ने इसका कारण अमेरिका के साथ चल रही बातचीत को बताया था। जहां उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जा पान पर टैरिफ 25 फीसदी से कम करके 15 फीसदी कर दिया है।
Read in english:
Japan PM Shigeru Ishiba Resigns After Election Defeat Pressure
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके साथ कोमेटो को जुलाई में हुए चुनावों में कुल 47 सीटें मिली थी वहीं बहुमत के लिए कम से कम उन्हें 50 सीटों की जरुरत थी। ऊपरी सदन में कुल 248 सीटें और इस चुनाव में आधी सीटों पर मतदान हुआ था।
खराब रहा पार्टी का प्रदर्शन
पिछले साल अक्तूबर महीने में हुए निचले सदन के चुनाव में भी एलडीपी को पिछले 15 साल का सबसे खराब प्रदर्शन झेलना पड़ा था। इसके कारण इशिबा सरकार अब अविश्वास प्रस्तावों और पार्टी के अंदर नेतृत्व परिवर्तन की मांगों के बीच फंस गई थी। जुलाई में ऊपरी सदन के चुनाव परिणाम आने के बाद इशिबा ने मीडिया से बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि – ‘मैं इस कठोर नतीजे को गंभीरता के साथ स्वीकार करता हूं’।
जापान को भी मिली टैरिफ में रिलीफ
बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि – ‘हम अमेरिका के साथ बहुत अहम टैरिफ वार्ता में जुटे हुए हैं। इन बातों को बिगाड़ देना हमारी सबसे बड़ी गलती होगी इसलिए राष्ट्रीय हितों को साधने के लिए हमें पूरी निष्ठा और एनर्जी लगानी होगी। खासतौर पर अब जब वह पद छोड़ने जा रहे हैं तो अमेरिका की ओर से जापान को टैरिफ रिलीफ भी मिल गई है’।
