ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आपदा का समय चल रहा है और सारा प्रदेश आपदा की त्रासदी से जूझ रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के मुखिया और उनके नुमाइंदे अपनी नाकामियों को पचा नहीं पा रहे और उल जलूल बयान बाजी कर रहे हैं। विनय ने कहा कि एक तरफ भाजपा के नेता दिन रात आपदा ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री और राहत पहुंचने के लिए तत्पर हैं, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ओर भाजपा नेता खुद मंडी कुल्लू चंबा ऊना में मोर्चा संभाले हुए हैं और दिन रात जनता के बीच में हैं और कांग्रेस के प्रतिनिधि कहीं दिखाई नहीं दे रहे सिर्फ सांसदों और केंद्र सरकार के खिलाफ मात्र बयानबाजी करते हैं ।विनय शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार खुद हर समय आपदा का दंश झेल रहे राज्यों पर पूरा ध्यान दे रही है और केंद्रीय मंत्री सांसद खुद मौका संभाले हुए हैं। और जहां प्रदेश की जनता को राहत पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार दिन रात एक करती हुई दिखनी चाहिए थी, लेकिन सभी कांग्रेस के नेता मोज मना रहे हैं।
विनय शर्मा ने कहा कि ऊना में बरसात ने जो पिछले जख्म दिए थे वो अभी भरे भी नहीं थे कि बरसात ने ओर त्रासदी डाल दी। कांग्रेस के ऊना से प्रतिनिधि सतपाल रायजादा ने अनुराग ठाकुर के प्रयासों पर उंगली उठाई और मीडिया के माध्यम से अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर पर ओर भाजपा सरकार पर टिप्पणी की है जोकि बहुत निंदनीय है। विनय शर्मा ने कहा कि सवाल उठने वाले ये बताएं कि आपकी प्रदेश में सरकार है लेकिन ऊना रामपुर पुल जो पिछली बरसात में टूट गया था उसका आज तक निर्माण क्यों नहीं हुआ, ऊना की फ्रेंड्स कॉलोनी में पानी भर गया, लोगों के घर डूब गए आपने इसके लिए क्या योजना तैयार कराई, सुनहरा के लोगों ने सीधे आरोप लगाए कि इस आपदा में सरकार का कोई भी नुमाइंदा हमारी खैर लेने भी नहीं आया, आए तो सिर्फ भाजपा नेता सतपाल सत्ती और अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता बताएं कि हिमाचल में आई त्रासदी में आपका या आपकी पार्टी का क्या योगदान है ?कितने ट्रक राहत सामग्री चंबा, कुल्लू ,मंडी ऊना के लिए उनके द्वारा भेजे गए ।
भाजपा नेता निरन्तर राहत सामग्री भिजवा रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें। विनय ने कहा क्यों हिमाचल की जनता सरकार के राहत कोष में अनुदान नहीं दे रही ?क्यों सीधा आपदा प्रभावित लोगों तक लोग सुविधा पहुंचा रहे हैं ?क्यों मणिमहेश से आप श्रद्धालुओं को लिफ्ट नहीं कर पाए, भारत की वायु सेना द्वारा ही लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। विनय ने कहा कि हिमाचल को राहत पैकेज अगर नहीं मिला, जैसा कांग्रेस के नेता सतपाल रायजादा बयान दे रहे हैं तो वो बताएं कि उन्होंने ने केंद्र सरकार से कितनी बार संपर्क साधा या उनकी सरकार द्वारा क्या प्रयास किया गया। सांसद अनुराग ठाकुर बीते कई दिनों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं कांग्रेस के नेता कितनी बार हिमाचल के लिए उनसे मिले ओर हिमाचल का पक्ष रखा।
जो केंद्र सरकार ने 5100 करोड़ हिमाचल सरकार को दिया उसका हिसाब भी जनता के सामने रखें लेकिन मात्र जनता विरोधी और हिमाचल विरोधी एजेंडे पर सरकार काम कर रही है ।जहां इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार ने GST में कमी कर के जनता को राहत दी है वहीं इस प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की वेतन में कमी कर दी है। जनता कांग्रेस की सरकार से हिसाब मांग रही है और जवाब मांग रही है जनता त्रस्त है कांग्रेस नेता सत्ता के नशे में मस्त हैं इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है ,अपनी मस्ती में जनता को कांग्रेस सरकार भूल गई है ।विनय शर्मा ने कहा कि गलत बयान बाजी करने से पहले कांग्रेस के नेता अपने अंदर झांकें की उनके नेतृत्व में ऊना कितना पिछड़ गया हे
