महाराष्ट्रः कोल्हापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पन्हाला तहसील के कोडोली गांव में एक 10 साल के बच्चे को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।
दरअसल, यह घटना उस समय हुई, जब 10 साल का श्रवण अजीत गावड़े अन्य बच्चों के साथ घर के पास गणपति मंडल पंडाल में खेल रहा था। खेलते-खेलते श्रवण को कुछ बेचैनी सी महसूस होने लगी। डर और बेचैनी में वह घर की ओर भागा। घर पहुंचकर बच्चा अपनी मां की गोद में लेट गया। कुछ ही पलों में उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। परिवार का कहना है कि बच्चे की मौत गंभीर हृदयाघात से हुई है।
इस दौरान परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रवण की मौत हृदयाघात से हुई है। इस दुखद हादसे से कोडोली और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और गांव वाले इस खबर से स्तब्ध हैं। हर कोई मासूम बच्चे की अचानक मौत से गमगीन है।