अमृतसरः शहर के गोकुल एवेन्यू में मकान खाली करवाने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच बड़ा झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले पर काबू पाया। मकान मालिक रणबीर सिंह का दावा है कि उनका मकान नोबेलजीत सिंह के भाई का है और कुछ महीने पहले ही इस मकान को किराये पर दिया गया था। किरायेदार ने बिना अनुमति के अन्य लोगों को भी रख लिया, जो कानूनी तौर पर गलत है। मकान मालिक का यह भी कहना है कि किरायेदारों ने ताले तोड़कर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की है।
दूसरी ओर, किरायेदार रवि कुमार ने पूरी बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने मार्च में नोबेलजीत से मकान किराये पर लिया था और गूगल पे के जरिए पूरा भुगतान कर दिया था। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले, जब वे अपने कैमरे से घर पर नजर रख रहे थे, तो उन्होंने मकान मालिक को ताला तोड़ते हुए देखा। रवि ने यह भी आरोप लगाया कि मकान मालिक बाहर से गुंडे लाकर उन्हें घर से बेदखल करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और उनसे दस्तावेज जमा करने को कहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला मालिकाना हक और किराए के विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज जमा करने का समय दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।