ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल गगरेट में एक एम्बुलेंस खराब सड़क के चलते खाई में जा गिरी जिस में सवार दो लोग घायल हो गए व तीन लोगों की मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा तब पेश आया, जब सुबह करीब तीन बजे टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर मरीज को लुधियाना डीएमसी ले जा रही एंबुलेंस मंगुवाल वैरियर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस मंदभागी एंबुलेंस संख्या ( एचपी 94 वीं 3613)में पांच लोग सवार थे जिन में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु होशियारपुर अस्पताल पहुंचाया गया है।
मृतकों की पहचान संजय कुमार (55 पठियार), ओंकार चंद (84, मारंडा) और रमेश चंद (45, नूरपुर, कांगड़ा) के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल हुई रेणु बाला और एंबुलेंस चालक बॉबी को उपचार के लिए तुरंत होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में सवार लोग कांगड़ा जिले के जसूर क्षेत्र से संबंधित थे और अपने बीमार परिजन को लेकर डीएमसी लुधियाना जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया।