मुंबईः बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा अनन्या पांडे हमेशा किसी न किसी अंदाज से सबका ध्यान खींचती हैं, लेकिन इस बार उनका फैशन स्टाइल उनके पिता और वेटरन एक्टर चंकी पांडे के मज़ेदार रिएक्शन की वजह से और भी खास बन गया। हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मोती-झिलमिलाती मिनी ड्रेस में तैयार होती दिख रही थीं। यह ड्रेस इतनी शानदार थी कि इसे देखकर फैशन के शौकीन भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकते।
कल रात हुए GQ बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जैसे ही अनन्या ने एंट्री ली सबकी नजरें उन पर टिक गईं। दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहना था जो बहुत ही खास और अलग था। उन्होंने मोतियों वाली मिनी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी और सबको अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से चौंका दिया था। उनका ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। अनन्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रेस साथ मेटैलिक स्ट्रैपी हील्स पहनी थी। इसका स्लीक और खूबसूरत डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा था। सिल्वर टच हील्स को खास चमक दे रहा था, जो उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही थी।