नई दिल्ली: दुनिया का सबसे खतरनाक और एडवांस फाइटर जैट कौन सा है? फ्रांस के पास राफेल, अमेरिका के पास F-35 और रुस के पास सुखोई-57 है। तीनों ही काफी एंडवास्ड हैं और मल्टीरोल फाइटर जेट्स हैं परंतु इनसे भी खतरनाक है फाइटर जेट। F-22 रैप्टर जिसको अमेरिका की डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने साल 1990 में डेवलप किया था। यह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस फाइटर जेट को अमेरिका ने अपने सबसे करीबी देशों को भी नहीं बेचा था।
F-22 रैप्टर सिर्फ अमेरिका की एयरफोर्स के पास है। अमेरिका का 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट F-22 रैप्टर सिर्फ युद्ध जीतने के लिए ही नहीं बल्कि दुश्मन की रडार में आने से पहले उस पर हमला करने के लिए भी डिजाइन हुआ था। इसी कारण इसको एयर सुपीरियारिटी फाइटर जेट कहते हैं।
ये है इसकी खासियत
F-22 का AN/APG-77 AESA रडार एक साथ कई दुश्मन विमानों को ट्रैक कर पाएगा। यह लंबी और दूरी से हमले करने में भी आगे है। यह AIM-120 AMRAAM और AIM-9 साइडवाइंडर जैसे खतरनाक मिसाइलों से दूर है। इतना ही नहीं इसमें एयर टू ग्राउंड अटैक की भी क्षमता है। इससे यह मल्टी रोल मिशनों को भी अंजाम दे पाएगा। इसकी ज्यादातर गति करीबन 2.25 है जिससे यह दुनिया के सबसे तेज फाइटर जेट्स में शामिल हो पाया है।
F-22 और F-35 यह दोनों ही लॉकहीट मार्टिन के द्वारा बनाए गए हैं परंतु दोनों का मकसद अलग-अलग है। F-22 मुख्य तौर पर हवा से हवा में लड़ाई के लिए बना यानी एयर डॉमिनेंस। वहीं F-35 लाइटनिंग II मल्टीरोल मिशनों के लिए विकसित किया गया है यानी की हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों में हमला करने में यह आगे है। सेना विश्लेषकों का कहना है कि हवाई श्रेष्ठता की बात करें तो F-22 रैप्टर अब भी F-35 पर भारी पड़ता है।
रुस के पास भी खतरनाक फाइटर जेट
Su-57 रुस का पांचवी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। इसमें ज्यातार तकनीकें मौजूद है। Su-57 का NO36 Byelka AESA रडार और एआई असिस्टेड सिस्टम है इसको 360 डिग्री कवरेज मिलता है। यह ड्रोन के साथ लॉयल विंगमैन मोड में भी ऑपरेट कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत करीबन 50 मिलियन डॉलर प्रति जेट है। यह F-35 की तुलना में काफी मंहगा है।