जालंधर, ENS: डाक्टर बीआर अंबेडकर चौक में स्थित नेक्सा शोरूम विवादों में आ गया है। दरअसल, व्यक्ति ने शोरूम की सेल्समैन महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना 4 की पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित गांव बडचूही जालंधर के रहने वाले कुलवंत सिंह की शिकायत पर सेल्समैन महिला के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, कुलवंत सिंह ने शिकायत में कहा है कि सेल्समैन महिला ने पुरानी के बदले नई कार देने के बहाने उससे 2 लाख 80 हजार रुपये लेकर लिए लेकिन लिए हुए पैसे निजी काम में इस्तेमाल कर लिए।
पैसे ना मिलने के बाद कुलवंत सिंह के बयानों पर थाना 4 की पुलिस नेक्सा शोरूम की सेल्समैन तानिया टंडन निवासी महेंद्रू मोहल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा हैकि तानिया टंडन फरार चल रही है। पुलिस को कुलवंत सिंह ने बताया कि वह 4 साल पहले सूबेदार के पद से रिटायर हुआ था। 2 साल पहले उसके पास ब्रेजा कार थी और वह कार को बदलना चाहता था, जिसके चलते वह गाड़ी को बदलने के लिए डाक्टर बीआर अंबेडकर चौक में स्थित नेक्सा के शोरूम में गया।जहां उसकी मुलाकात सेल्समैन तानिया टंडन से हुई। पीड़ित ने शोरूम में तानिया से XL6 कार देने के लिए डील की, जोकि13.50 लाख रुपये में हुई।
आरोप है कि सेल्समैन ने 1 लाख रुपये नगद, 8 लाख में पुरानी कार और 10 लाख रुपये का लोन दिला दिया। कार देने के बाद उसने 1.89 लाख रुपये का चेक ही दिया, जबकि बाकी के 2.80 लाख रुपये नहीं दिए। उसने इस संबंध में उससे बात की तो वह पहले टाल मटोल करती रही। ऐसे में 3 महीने बीत गए उसे पैसे नहीं मिले। पीड़ित का आरोप है कि वह ब्रांच के मैनेजर से मिला तो वह भी कहने लगा कि उसे जल्द चेक मिल जाएंगा। लेकिन मामले का हल ना होता देख उससे पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दी। जिसके बाद उसकी शिकायत थाना 4 को भेज दी गई। थाना 4 की पुलिस ने जांच के बाद सेल्समैन तानिया टंडन निवासी महेंद्रू मोहल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।