विधायक विवेक शर्मा ने राजपुर मैदान,दोबड,परोइया ग्राम पंचायतों में बाटी राशन किट, नुक्सान का भी लिया जायजा
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ क्षेत्र में हाल ही हुई भीषण बारिश और बाढ़ से जहां आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं अनेक परिवारों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। ऐसे कठिन समय में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा लगातार प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचकर न केवल उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं बल्कि हर संभव मदद भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
इसी कड़ी में विधायक विवेक शर्मा ने ग्राम पंचायत रायपुर मैदान, दोबड और परोइया कला में पहुंचकर करीब एक दर्जन बाढ़ पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार रुपये की फौरी आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक ने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर 65 से अधिक राशन किट, तिरपाल एवं अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की। उन्होंने संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न की जाए। विवेक शर्मा ने भावुक स्वर में कहा कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के बेटे और भाई की तरह हमेशा लोगों के साथ खड़े रहेंगे। उनका उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर आपदा पीड़ितों की मदद करना है।स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस राहत वितरण कार्यक्रम ने प्रभावित परिवारों को हिम्मत और विश्वास दिलाया कि सरकार और जनप्रतिनिधि हर कदम पर उनके साथ हैं। विधायक ने अंत में कहा कि जब तक हर परिवार सुरक्षित और व्यवस्थित नहीं हो जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार थाना प्रभारी रोहित चौधरी मौजूद रहे।