पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला की जिला अदालत द्वारा 4 करोड रुपए के चेक बाउंस के मामले में आरोपी को 2 साल की सजा सुनाई। इस दौरान 4 करोड रुपए ना लौटने को लेकर 2 महीने अतिरिक्त सजा सुनाई गई। शिकायतकर्ता के वकील महेश गोयल ने बताया कि पंचकूला निवासी अशोक मित्तल से आरोपी विकास वालिया पार्टनरशिप में डायमंड का बिजनेस किया था। पार्टनरशिप टूटने पर आरोपी ने 4 करोड़ का चेक दिया, लेकिन 4 करोड़ का चेक बाउंस हो गया।
जिसके बाद पंचकूला कोर्ट में मामला चला और कोर्ट ने आरोपी विकास वालिया को चेक बाउंस मामले ने 2 साल की सजा व 4 करोड़ ना लौटाने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा सुनाई है। वकील ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने 4 करोड़ रुपये ना देने पर रकम दोगुनी देने और पेमेंट ना देने पर 2 महीने की अतरिक्त सजा सुनाई।