जालंधर, ENS: शहर में भादों के महीने में शुक्ल पक्ष के 14वें दिन हर साल बाबा सिद्ध सोढल मेला आयोजित किया जाता है। इस साल बाबार सिद्ध सोढल मेला 6 सितंबर को शुरू हो रहा है। वहीं बाबा सिद्ध सोढल मेले को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया है।

दरअसल, डिप्टी कमिश्नर की ओर से आदेशों के अनुसार श्री सिद्ध बाबा सोढल महाराज जी के मनाए जा रहे वार्षिक मेले को लेकर 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को जिले में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
उन्होंने कहा कि लोगों की श्रद्धा को मुख्त रखते हुए जिला जालंधर स्थित पंजाब सरकार के समूह सभी दफ्तरों, बोर्ड/कॉरपोरेशन और सरकारी शैक्षिक संस्थानों में लागू रहेगी। डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि छुट्टी के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।